IMG-LOGO
Home भारतीय उच्च न्यायालय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

भारतीय उच्च न्यायालय सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी

by BhartiyaExam - 24-Nov-2017 02:54 PM {{viewCount}} Views {{commentsList.length}} Comment

● भारत में कुल  उच्च न्यायालय की सख्या हैं— 21

 ● भारत के सबसे कम न्यायाधीशों वाले उच्च न्यायालय है— सिक्किम उच्च न्यायालय

 ● भारत मे सबसे अधिक न्यायाधीशों वाली न्यायालय है— इलाहाबाद उच्च न्यायालय

● भारत का सबसे बड़ा उच्च न्यायालय कहा हैइलाहाबाद उच्च न्यायालय

● पटना उच्च न्यायालय की स्थापना किस साल मे हुई— 1916 .

● मध्य प्रदेश का उच्च न्यायालय किस शहर मे स्थित है— जबलपुर

● उच्च न्यायालय के क्षेत्राधिकार को हटाने और बढ़ाने का अधिकार किसके पास हैभारतीय संसद को

● उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की नियुक्ति किसके दवारा की जाती है— राष्ट्रपति

 ● उच्च न्यायालय का न्यायाधीश अपने पद पर कितनी आयु तक रह सकता है— 65 वर्ष की आयु तक

● उच्च न्यायालय में पहली महिला मुख्य न्यायाधीश थीं— श्रीमती लीला सेठ

● किसी न्यायाधीश को एक न्यायालय से दूसरे न्यायालय में कौन भेज सकता है— राष्ट्रपति को

● कौन सी उच्च न्यायालय में सबसे ज्यादा स्थाई  और अस्थाई खंडपीठ हैगुवाहटी उच्च न्यायालय में

● केरल का उच्च न्यायालय किस शहर मे स्थित है— एर्नाकुलम

● उच्च न्यायालय के न्यायाधीश को उसके पद की शपथ कौन दिलाता हैराज्यपाल

● संविधान के किस अनुच्छेद मे उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया निर्देश परिवर्तित हो सकता है— अनुच्छेद-226

● ओड़िशा राज्य का उच्च न्यायालय किस शहर मे स्थित है— कटक

●राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायधीशों के वेतन और भत्ते का संबंध जिससे होता है वह है— संबंधित राज्य की लोकलेखा निधि से

● केंद्रशासित प्रदेश दिल्ली का उच्च न्यायालय हैदिल्ली में


Previous Next

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *